राजस्थान में चार सरकारी कर्मचारी रिश्वत के मामलों में गिरफ्तार

By भाषा | Published: November 19, 2020 08:03 PM2020-11-19T20:03:20+5:302020-11-19T20:03:20+5:30

Four government employees arrested in bribery cases in Rajasthan | राजस्थान में चार सरकारी कर्मचारी रिश्वत के मामलों में गिरफ्तार

राजस्थान में चार सरकारी कर्मचारी रिश्वत के मामलों में गिरफ्तार

जयपुर, 19 नवंबर राजस्थान के झालावाड और दौसा जिलों में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के दलों ने रिश्वत के मामलों में चार सरकारी कर्मचारियों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि ब्यूरों के एक दल ने झालावाड में जिला शिक्षा अधिकारी रंगलाल मीणा, सहायक लेखाकार महेन्द्र मीणा और सहायक दीपक वर्मा को 40,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने निर्माण संबंधी बिलों को पास करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि ब्यूरो के एक अन्य दल ने दौसा में हैड कांस्टेबल छत्रुराम को पुलिस थाने में दर्ज एक मामले को तय करने के लिये परिवादी से 3,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी ने परिवादी से 2000 रुपये पूर्व में ले लिये थे।

उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four government employees arrested in bribery cases in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे