नयी दिल्ली, 10 दिसंबर प्रवर्तन निदेशालय ने 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की कथित सामूहिक निवेश योजना (सीआईएस) धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के दौरान चेन्नई स्थित दो कंपनियों के चार निदेशकों को गिरफ्तार किया है।
केन्द्रीय एजेंसी ने कहा कि उसने 'डिस्क एसेट्स लीड इंडिया लिमिटेड' के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक एनएम उमाशंकर, प्रबंध निदेशक वी जनार्दन, निदेशक एन अरुणकुमार उर्फ एन अरुण और 'डल मार्केटिंग सॉल्यूशन' के निदेशक सरवनकुमार को गिरफ्तार किया है।
एजेंसी ने कहा कि इन चारों को धनशोधन निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और चेन्नई की एक अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।