‘कैश कलेक्शन’ एजेंट से लूटपाट करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

By भाषा | Published: June 30, 2021 01:34 PM2021-06-30T13:34:39+5:302021-06-30T13:34:39+5:30

Four arrested for robbing 'cash collection' agent | ‘कैश कलेक्शन’ एजेंट से लूटपाट करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

‘कैश कलेक्शन’ एजेंट से लूटपाट करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 30 जून दक्षिण दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके में निकली पिस्तौल दिखाकर एक ई-कॉमर्स कम्पनी के ‘कैश कलेक्शन’ एजेंट से 2.37 लाख रुपये लूटने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी प्रदीप (21), सोनू (22) और नीरज (21) ने मंगलवार को लूट को अंजाम दिया था और इस संबंध में जानकारी संजीव (24) ने दी थी। उन्होंने नशा करने के लिए इस घटना को अंजाम दिया ।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित गणेश सहानी मथुरा रोड पर मोहन एस्टेट स्थित एक नकद संग्रह कम्पनी में काम करते हैं। वह मंगलवार को सैदुलअजायब में एक ‘ई-कॉमर्स’ कम्पनी से 2,37,774 रुपये लेने के बाद मोटरसाइकिल से महरौली जा रहे थे, तभी तीन लोगों ने एक नकली पिस्तौल दिखा उससे पैसे लूट लिए।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा, ‘‘ हमने मामला दर्ज किया और जांच के दौरान हमें पता चला कि चांदी के रंग की एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने लूट को अंजाम दिया है, जिसकी ‘नंबर प्लेट’ नकली थी। इसके बाद हमने पीड़ित तथा कम्पनी के कर्मचारियों से पूछताछ की और तभी हमें कम्पनी के किसी व्यक्ति के इसमें शामिल होने का संदेह हुआ।’’

डीसीपी ने बताया कि तकनीकी निगरानी तथा खुफिया जानकारी की मदद से मंगलवार रात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 2,21,000 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और एक नकली पिस्तौल बरामद की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four arrested for robbing 'cash collection' agent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे