फर्जी दस्तावेजों से बैंक में खाता खोलकर करोड़ों रुपये का लेनदेन करने के आरोप में चार गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 20, 2021 01:32 IST2021-09-20T01:32:40+5:302021-09-20T01:32:40+5:30

Four arrested for making transactions worth crores of rupees by opening bank accounts with fake documents | फर्जी दस्तावेजों से बैंक में खाता खोलकर करोड़ों रुपये का लेनदेन करने के आरोप में चार गिरफ्तार

फर्जी दस्तावेजों से बैंक में खाता खोलकर करोड़ों रुपये का लेनदेन करने के आरोप में चार गिरफ्तार

नोएडा (उप्र),19 सितंबर दादरी पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक में खाता खोलकर 37 करोड़ रुपये का लेन-देन करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश सतर्क अधिष्ठान (मेरठ) के पुलिस उपाधीक्षक सुधीर कुमार बीलवान की जांच रिपोर्ट के आधार पर 25 जुलाई 2020 को कोतवाली दादरी में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार करके एक बैंक की दादरी शाखा में खाते खोले थे। पुलिस ने बताया कि करीब एक वर्ष के दौरान आरोपियों ने दो अलग-अलग खातों से कुल 37 करोड़ रुपये का लेनदेन किया था। पुलिस ने बताया कि कानपुर स्थित एक बैंक की स्वरूप नगर शाखा से इन खातों में धन भेजा गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four arrested for making transactions worth crores of rupees by opening bank accounts with fake documents

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे