मुजफ्फरनगर (उप्र), 11 अगस्त उत्तर प्रदेश पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का एक वाहन बरामद किया है। इस वाहन चालक की नजदीकी शामली जिले में हत्या कर दी गई थी। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
थाना प्रभारी प्रभाकर केतुरा ने बताया कि रोहताश, नीरज, विपिन और संदीप नाम के चार व्यक्तियों को मंगलवार शाम गिरफ्तार किया गया और उनके पास से चोरी का एक वाहन बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि हसन नाम के एक टैक्सी चालक को कांधला कस्बे में एक गंतव्य पर जाने के लिए बुलाया गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा और नौ अगस्त को उसका शव एक खेत से बरामद हुआ था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।