पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर उठाया सवाल, कहा-वर्तमान में युवा नशे की लत में फंसते जा रहे हैं

By एस पी सिन्हा | Updated: March 24, 2025 17:13 IST2025-03-24T17:13:36+5:302025-03-24T17:13:42+5:30

आरके सिंह ने कहा कि इस नीति से न सिर्फ युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ा है, बल्कि पुलिस और प्रशासन भी इसके चलते गलत दिशा में जा रहे हैं। ऐसे में बिहार से शराबबंदी कानून हटा देना चाहिए क्योंकि आज के युवा वर्ग ड्रग्स, हेरोइन आदि जैसे मादक पदार्थों के नशे में डूबते जा रहे हैं। 

Former Union Minister RK Singh raised questions about the liquor ban law in Bihar | पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर उठाया सवाल, कहा-वर्तमान में युवा नशे की लत में फंसते जा रहे हैं

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर उठाया सवाल, कहा-वर्तमान में युवा नशे की लत में फंसते जा रहे हैं

पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के द्वारा शराबबंदी कानून को हटा देने का वकालत किए जाने पर बिहार में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। दरअसल, उन्होंने शराबबंदी को लेकर बिहार सरकार की नीतियों को आड़े हाथों लेते हुए शराबबंदी को नाकाम करार दिया। साथ ही इसे हटाने की भी मांग की है। आरके सिंह ने कहा कि इस नीति से न सिर्फ युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ा है, बल्कि पुलिस और प्रशासन भी इसके चलते गलत दिशा में जा रहे हैं। ऐसे में बिहार से शराबबंदी कानून हटा देना चाहिए क्योंकि आज के युवा वर्ग ड्रग्स, हेरोइन आदि जैसे मादक पदार्थों के नशे में डूबते जा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि लगभग सभी थानों के थानेदार शराब धंधेबाजों को पकड़ने में पूरे दिन व्यस्त रहते हैं। इसे हटाना ही बेहतर है। आरके सिंह ने आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष समेत पुलिस ही शराब बेचवा रही है। वर्तमान में युवा नशे की लत में फंसते जा रहे हैं और शराब के कारोबार में भी शामिल हो रहे हैं। इसलिए, शराबबंदी को समाप्त करने के लिए मैं भी सहमत हूं। उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लागू करने का तरीका गलत है। सरकार के पास इस नीति को सही तरीके से संभालने का प्रबंधन नहीं है। 

उन्होंने कहा कि अगर सही मैनेजमेंट होता तो शराबबंदी कामयाब हो सकती थी, लेकिन अभी यह सिर्फ कागजों पर चल रही है। लोगों की समस्या सुनने के क्रम में सभा मंच से ही आरके सिंह ने मोबाइल पर एक अभियंता को हड़काया। उन्होंने अभियंता को कहा कि सुनने में आ रहा है कि आप कुछ विधायकों के कहने पर टेंडर मैनेज कर रहे हैं। 

उन्होंने अभियंता को धमकी दी कि यदि उन्होंने ऐसा किया तो वह उन्हें जेल भेज देंगे। आरा के वर्तमान सांसद की कार्यशैली की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विकास कार्यों से अलग हो उन्हें जिताने में शामिल जनप्रतिनिधियों को पानी में डूब मरना चाहिए। बता दें कि आरके सिंह रविवार को आरा के बड़हरा प्रखंड में एक किसान संगठन के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

Web Title: Former Union Minister RK Singh raised questions about the liquor ban law in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे