अगरतला, एक दिसंबर त्रिपुरा की एक स्थानीय अदालत ने बुधवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार सहित माकपा के आठ नेताओं को जमानत प्रदान की। इन सभी के खिलाफ पिछले साल एक जनसभा के दौरान कथित तौर पर कोविड-19 प्रतिबंधों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया था।
न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) अयान चौधरी ने आरोपियों को जमानत दी। जामनत पाने वालों में पूर्व मंत्री बादल चौधरी और माणिक डे भी शामिल रहे।
पिछले साल अगस्त में एक जनसभा करने के लिए माकपा नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसके लिए पुलिस ने अनुमति नहीं दी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।