सेवानिवृत्त जस्टिस मदन बी लोकुर फिजी की सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त, भारत के पहले जज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 16, 2019 01:30 PM2019-05-16T13:30:04+5:302019-05-16T13:30:04+5:30

वह 31 दिसंबर 2018 को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। पूर्व न्यायाधीश के करीबी सूत्रों ने कहा कि उन्हें सेवानिवृत्ति वाले दिन ही फिजी के उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश की तरफ से प्रस्ताव मिला था।

Former Supreme Court judge Justice Madan Lokur appointed to Supreme Court of Fiji. | सेवानिवृत्त जस्टिस मदन बी लोकुर फिजी की सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त, भारत के पहले जज

जस्टिस लोकुर ने कहा, वह फिजी के न्याय वितरण प्रणाली को मजबूत करने की कोशिश करेंगे।

Highlightsइस पद पर नियुक्त होने वाले वह भारत के सुप्रीम कोर्ट के पहले जज होंगे। उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए होगी।उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में जज के रूप में काम करने के अनुभव का उन्हें लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह दूसरे देश के जजों के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं।

न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मदन बी लोकुर को फिजी के उच्चतम न्यायालय की अप्रवासी समिति के न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त किया गया है। सूत्रों ने बताया कि न्यायमूर्ति लोकुर को इस नयी भूमिका में तीन साल की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है।

वह 31 दिसंबर 2018 को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। पूर्व न्यायाधीश के करीबी सूत्रों ने कहा कि उन्हें सेवानिवृत्ति वाले दिन ही फिजी के उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश की तरफ से प्रस्ताव मिला था।

उन्होंने बताया कि वह इस साल 15 अगस्त को यह पद भार ग्रहण करेंगे। इस पद पर नियुक्त होने वाले वह भारत के सुप्रीम कोर्ट के पहले जज होंगे। उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए होगी।

जस्टिस लोकुर ने कहा, 'फिजी सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने उन्हें अपना हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया था। मुझे यह प्रस्ताव बहुत अच्छा लगा और मैंने उसे स्वीकार कर लिया।' फिजी में भारतीय मूल के लोगों की बड़ी आबादी है।

जस्टिस लोकुर सुप्रीम कोर्ट से 31 दिसंबर, 2018 को सेवानिवृत्त हुए थे और उसी दिन फिजी सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की तरफ से उन्हें नियुक्ति पत्र मिला था। वह 15 अगस्त को अपना पदभार ग्रहण करेंगे।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में जज के रूप में काम करने के अनुभव का उन्हें लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह दूसरे देश के जजों के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। वह फिजी के न्याय वितरण प्रणाली को मजबूत करने की कोशिश करेंगे।

Web Title: Former Supreme Court judge Justice Madan Lokur appointed to Supreme Court of Fiji.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे