पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह होंगे राजस्थान से कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 10, 2019 05:44 AM2019-08-10T05:44:07+5:302019-08-10T05:44:07+5:30

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेतृत्व ने राजस्थान से राज्यसभा की एक सीट के लिए होने जा रहे उपचुनाव के लिए सिंह को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है.

Former Prime Minister Manmohan Singh to be Rajya Sabha candidate of Congress from Rajasthan |  पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह होंगे राजस्थान से कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार

 पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह होंगे राजस्थान से कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार

Highlightsपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राजस्थान से राज्यसभा की एक सीट के लिए होनेवाले उपचुनाव में कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार होंगेइसी के साथ एक संक्षिप्त अंतराल के बाद सिंह का राज्यसभा फिर से पहुंचना लगभग तय हो गया है.

 पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राजस्थान से राज्यसभा की एक सीट के लिए होनेवाले उपचुनाव में कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार होंगे. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेतृत्व ने राजस्थान से राज्यसभा की एक सीट के लिए होने जा रहे उपचुनाव के लिए सिंह को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है.

इसी के साथ एक संक्षिप्त अंतराल के बाद सिंह का राज्यसभा फिर से पहुंचना लगभग तय हो गया है. सिंह 13 अगस्त को जयपुर पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे. सिंह कुछ समय पहले राजस्थान विधानसभा में विधायकों के एक कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे.

इसके बाद से ही ये अटकलें शुरू हो गई थीं कि सिंह इस बार राजस्थान से ही राज्यसभा पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री रहते हुए सिंह असम से राज्यसभा सदस्य थे और 14 जून को उनका कार्यकाल पूरा हुआ था. वह 1991 से 2019 तक राज्यसभा के सदस्य रहे. राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष रहे मदनलाल सैनी के निधन के कारण राजस्थान से राज्यसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव होना है.

Web Title: Former Prime Minister Manmohan Singh to be Rajya Sabha candidate of Congress from Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे