पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Published: March 31, 2021 05:18 PM2021-03-31T17:18:24+5:302021-03-31T17:18:24+5:30

Former Prime Minister HD Deve Gowda and his wife infected with the Corona virus | पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित

पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित

बेंगलुरु, 31 मार्च पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने बुधवार को खुद और पत्नी चेन्नम्मा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी।

जनता दल (एस) के 87 ‍वर्षीय दिग्गज नेता ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ मेरी पत्नी चेन्नम्मा और मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। परिवार के अन्य सदस्य और हम पृथक-वास में रह रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं,पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अपनी जांच कराएं । मेरा पार्टी के कार्यकर्ताओं और शुभेच्छुओं से आग्रह है कि घबराएं नहीं।''

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि दंपत्ति का फिलहाल शहर के मणिपाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। देवेगौड़ा के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है और उनके माता-पिता का बेहतर इलाज हो रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं दोस्तों और परिवार के शुभेच्छकों से चिंता नहीं करने का आग्रह करता हूं। विशेषज्ञ डॉक्टर उनका बेहतर इलाज कर रहे हैं और मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अस्पताल के नजदीक नहीं आएं। यहां किसी को आने की अनुमति भी नहीं मिलेगी।’’

इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवेगौड़ा से बात करके उनके और उनकी पत्नी के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ पूर्व प्रधानमंत्री श्री एच डी देवेगौड़ा से बात की और उनके व उनकी पत्नी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

बाद में पूर्व प्रधानमंत्री ने कुशल क्षेम पूछने के लिए प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया।

देवेगौड़ा ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं, मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करता हूं। शहर में अपनी पसंद के किसी भी अस्पताल में इलाज कराने की उनकी पेशकश से बेहद प्रभावित हूं। मैंने उन्हें आश्वास्त किया कि बेंगलुरु में मेरा इलाज अच्छे से हो रहा है और आगे उन्हें जानकारी देता रहूंगा।’’

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की। राज्य के नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया और राज्य में कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने भी दंपत्ति के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Prime Minister HD Deve Gowda and his wife infected with the Corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे