नई दिल्ली, 25 अप्रैल: जम्मू-कश्मीर के पूर्व पीडीपी नेता गुलाम नबी पटेल की आतंकी हमले में मौत हो गई है। पीडीपी नेता पर आंतकियों ने ये हमला पुलमावा के राजपोरा में किया था। इस आतंकी हमले में जहां पीडीपी नेता की मौत हो गई हैं, वहीं उनके दो सुरक्षाकर्मी बुरी तरीके से घायल हो गए हैं। आतंकी दोनों सुरक्षाकर्मी का राइफल भी लेकर फरार हुए हैं। जिस वक्त आंतकियों ने पीडीपी नेता पर हमला किया वो वह पुलवामा जिले से याडेर लौट रहे थे।
हमले के बाद पीडीपी नेता को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी हालत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए श्रीनगर रेफर कर दिया गया था। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री ने इस घटना की निंदा करते हुए गुलाम नबी पटेल की फैमिली के साथ संवेदनाएं जाहिर की है।
गुलाम नबी पटेल पीडीपी के पुलमावा विंग के जनरल सेक्रेटी थे। पिछले साल ही उन्होंने पार्टी छोड़ी थी।पीडीपी में शामिल होने से पहले वो कांग्रेस पार्टी का हिस्सा थे।