पूर्व विधायक के पति की 'दबंगई', बिना अनुमति के थाने से छुड़ा ले गया जब्त ट्रैक्टर, 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Published: January 24, 2020 06:27 PM2020-01-24T18:27:38+5:302020-01-24T18:27:38+5:30

रायगढ़ जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के सारंगढ़ क्षेत्र के कोसीर थानाक्षेत्र में बुधवार को खनिज विभाग के उड़नदस्ता ने अवैध उत्खनन के मामले में सिंघनपुर महानदी क्षेत्र में तीन ट्रैक्टर को जब्त किया था।

Former MLA's husband rescues tractor seized from police station without permission, case filed against 10 people | पूर्व विधायक के पति की 'दबंगई', बिना अनुमति के थाने से छुड़ा ले गया जब्त ट्रैक्टर, 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पूर्व विधायक के पति की 'दबंगई', बिना अनुमति के थाने से छुड़ा ले गया जब्त ट्रैक्टर, 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Highlightsजब्त तीनों ट्रैक्टर को कोसीर पुलिस थाना परिसर में रखा गया था। उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक के पति घनश्याम मनहर द्वारा उकसाने पर ट्रैक्टर मालिक उमेश महिलांगे जब्त खाली ट्रैक्टर को पुलिस के कब्जे से बिना अनुमति के बलपूर्वक ले गया।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जब्त ट्रैक्टर को बगैर अनुमति के थाने से ले जाने के मामले में पुलिस ने कांग्रेस की पूर्व विधायक के पति समेत 10 लोगों खिलाफ मामला दर्ज किया है। रायगढ़ जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के सारंगढ़ क्षेत्र के कोसीर थानाक्षेत्र में बुधवार को खनिज विभाग के उड़नदस्ता ने अवैध उत्खनन के मामले में सिंघनपुर महानदी क्षेत्र में तीन ट्रैक्टर को जब्त किया था।

इसमें से दो टैक्टर में रेत भरा था तथा एक ट्रैक्टर खाली था। जब्त तीनों ट्रैक्टर को कोसीर पुलिस थाना परिसर में रखा गया था। अधिकारियों ने बताया कि इसी बीच सारंगढ़ से कांग्रेस की पूर्व विधायक पद्मा मनहर के पति और कांग्रेस के एससी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष घनश्याम मनहर, कोसीर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विष्णु चंद्रा, उनके साथी लालबहादुर चंद्रा और ट्रैक्टर मालिक उमेश महिलांगे छह अन्य समर्थकों के साथ कोसीर थाने पहुंच गए और वहां हंगामा करने लगे।

उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक के पति घनश्याम मनहर द्वारा उकसाने पर ट्रैक्टर मालिक उमेश महिलांगे जब्त खाली ट्रैक्टर को पुलिस के कब्जे से बिना अनुमति के बलपूर्वक ले गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोसीर पुलिस ने उप निरीक्षक जयमंगल पटेल की रिपोर्ट पर घनश्याम मनहर और कोसीर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विष्णु चंद्रा समेत 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

Web Title: Former MLA's husband rescues tractor seized from police station without permission, case filed against 10 people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे