UP Election 2022: सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आज़म खान का भाजपा पर बड़ा आरोप, कहा 'मुझे सलाखों के पीछे डालने की साजिश रची गई है'

By रुस्तम राणा | Published: January 30, 2022 04:52 PM2022-01-30T16:52:44+5:302022-01-30T16:54:40+5:30

अब्दुल्ला आजम खान ने रविवार को कहा कि मेरा पीछा किया जा रहा है। उन्होंने कहा, फर्जी केस में मुझे सलाखों के पीछे डालने की साजिश रची गई है। स्वार और रामपुर सीटों के भाजपा उम्मीदवार मुझे मारने के लिए हमले या सड़क दुर्घटना की साजिश रच सकते थे।

former minister azam khan son abdullah azam made a big allegation on bjp | UP Election 2022: सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आज़म खान का भाजपा पर बड़ा आरोप, कहा 'मुझे सलाखों के पीछे डालने की साजिश रची गई है'

UP Election 2022: सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आज़म खान का भाजपा पर बड़ा आरोप, कहा 'मुझे सलाखों के पीछे डालने की साजिश रची गई है'

Highlightsअब्दुल्लाह ने कहा, फर्जी केस में मुझे सलाखों के पीछे डालने की साजिश रची गई है।बोले- मुझे मारने के लिए हमले या सड़क दुर्घटना की साजिश रच सकते थे।

रामपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रामपुर की स्वार सीट से सपा उम्मीदवार और अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। अब्दुल्ला आजम खान ने रविवार को कहा कि मेरा पीछा किया जा रहा है। उन्होंने कहा, फर्जी केस में मुझे सलाखों के पीछे डालने की साजिश रची गई है। सुआर और रामपुर सीटों के भाजपा उम्मीदवार मुझे मारने के लिए हमले या सड़क दुर्घटना की साजिश रच सकते थे।

कुछ दिनों पहले ही समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के ऊपर डोर-टू-डोर कैंपेनिंग के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन धारा 188,269 IPC, धारा 3 महामारी अधिनियम और धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है वीडियो को आधार बनाकर दर्ज कराई गई एफआईआर में अब्दुल्ला आजम व अन्य ज्ञात-अज्ञात आरोपियों के नाम शामिल हैं। बता दें कि अब्दुल्लाह हाल ही में जेल से रिहा हुए हैं।

स्वार सीट पर अपना दल के उम्मीदवार हैदर अली खान अब्दुल्लाह आजम खान के विरोध में चुनाव लड़ रहे हैं। हैदर अली खान एनडीए के पहले मुस्लिम उम्मीदवार भी हैं। यह उनका पहला चुनाव भी है। हैदर अली खान रामपुर के नवाबी खानदान से आते हैं। उनके पिता काजिम अली रामपुर सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। साल 2017 में स्वार सीट से काजिम अली को अब्दुल्लाह आजम खान ने हराया था।

Web Title: former minister azam khan son abdullah azam made a big allegation on bjp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे