मेघालय के पूर्व विधायक को दुष्कर्म मामले में 25 साल की जेल की सजा

By भाषा | Published: August 25, 2021 06:13 PM2021-08-25T18:13:41+5:302021-08-25T18:13:41+5:30

Former Meghalaya MLA sentenced to 25 years in jail in rape case | मेघालय के पूर्व विधायक को दुष्कर्म मामले में 25 साल की जेल की सजा

मेघालय के पूर्व विधायक को दुष्कर्म मामले में 25 साल की जेल की सजा

मेघालय के पूर्व विधायक जूलियस डोरफांग को 2017 में एक लड़की से दुष्कर्म के जुर्म में री-भोई जिले की एक विशेष अदालत ने 25 साल की जेल की सजा सुनायी। यह घटना उस समय की है जब वह विधायक था।विशेष न्यायाधीश (बाल यौन अपराध संरक्षण -पोक्सो) फेब्रोनियस सिल्कम संगमा ने डोरफांग पर 15 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। डोरफांग उग्रवादी समूह एचएनएलसी का संस्थापक अध्यक्ष भी है।उसने एचएनएलसी अध्यक्ष के तौर पर 2007 में आत्म समर्पण किया और 2013 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मावहाटी सीट से चुनाव जीता।अदालत ने 13 अगस्त को डोरफांग को दोषी ठहराया था और मंगलवार को सजा सुनायी। विशेष अदालत के एक अधिकारी ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘जूलियस डोरफांग को 25 साल की जेल की सजा सुनायी गयी। उससे 15 लाख रुपये का जुर्माना देने को भी कहा गया है।’’अदालत ने तीन और लोगों को उम्रकैद की सजा सुनायी और उन पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। डेरिशा मैरी खारबामोन, मामोनी परवीन और उसके पति संदीप बिस्व पर लड़की को अपराध के लिए लाने और उससे वेश्यावृत्ति कराने का आरोप है। डोरफांग के वकील किशोर सी. गौतम ने कहा कि वह इस आदेश के खिलाफ मेघालय उच्च न्यायालय का रुख करेंगे।डोरफांग को दिसंबर 2016 में पूर्वी खासी हिल्स जिला पुलिस ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एससीपीसीआर) द्वारा दर्ज करायी शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया था।जनवरी 2017 में एससीपीसीआर ने री-भोई में एक अन्य शिकायत दर्ज करायी थी जिसमें आरोप लगाया गया कि डोरफांग ने जिले के एक रिजॉर्ट में भी एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था। इन शिकायतों के आधार पर डोरफांग के खिलाफ दो अलग मामले दर्ज किए गए जिसके बाद वह लापता हो गया। डोरफांग को पड़ोसी असम राज्य में एक बस टर्मिनल से सात जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। उसे पांच जनवरी 2017 को दायर एक मामले में पोक्सो अदालत ने दोषी ठहराया था। दूसरे मामले में सुनवाई जोवई की एक विशेष अदालत में चल रही है। डोरफांग उच्च न्यायालय से जमानत मिलने से पहले नोंगपोह जिले की जेल में बंद था। उसे पिछले साल चिकित्सा आधार पर जमानत दी गयी थी। पूर्व विधायक को 13 अगस्त को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Meghalaya MLA sentenced to 25 years in jail in rape case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Meghalaya MLA