माफिया पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने एमपी/एमएलए अदालत में किया आत्मसमर्पण

By भाषा | Updated: March 5, 2021 21:02 IST2021-03-05T21:02:50+5:302021-03-05T21:02:50+5:30

Former mafia MP Dhananjay Singh surrenders in MP / MLA court | माफिया पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने एमपी/एमएलए अदालत में किया आत्मसमर्पण

माफिया पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने एमपी/एमएलए अदालत में किया आत्मसमर्पण

प्रयागराज, पांच मार्च पूर्वांचल के माफिया और पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने शुक्रवार को यहां की एमपी/एमएलए अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। धनंजय सिंह लखनऊ में अजीत सिंह की हत्या के मामले में आरोपी है और पुलिस ने उस पर 25,000 रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था।

पुलिस उपाधीक्षक (एसटीएफ) नवेंदु कुमार ने बताया कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने आज दोपहर में एमपी/एमएलए अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। धनंजय ने जौनपुर के खुटहन थाने में दर्ज एक मामले में जमानत वापस लिए जाने की वजह से आत्मसमर्पण किया है।

उन्होंने बताया कि अजीत सिंह हत्या मामले में पूर्व सांसद को आरोपी बनाया गया था। पुलिस को कई दिनों से उसकी तलाश थी। अदालत द्वारा धनंजय के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए जाने के बाद उसने आज अदालत में आत्मसमर्पण किया।

नवेंदु कुमार ने बताया कि धनंजय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में नैनी जेल भेज दिया गया है। इससे पूर्व, पुलिस ने धनंजय को पकड़ने के लिए कई जगह पर दबिश दी थी, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी थी।

सूत्रों के मुताबिक, धनंजय सिंह अपने वकीलों के साथ वकील जैसी पोषाक में ही अदालत पहुंचे जिससे कोई उन्हें पहचान ना सके और अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former mafia MP Dhananjay Singh surrenders in MP / MLA court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे