फिर सामने आई उमर अब्दुल्ला की बढ़ी दाढ़ी वाली तस्वीर, डॉक्टर के साथ दिखे खड़े, फोटो हुई वायरल

By पल्लवी कुमारी | Published: March 6, 2020 09:03 AM2020-03-06T09:03:33+5:302020-03-06T09:03:33+5:30

उमर अब्दुल्ला भूतपूर्व जम्मू कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों में शामिल हैं जिन्हें पिछले साल पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के बाद से हिरासत में रखा गया है।

former J&K chief minister Omar Abdullah Latest picture with beard viral | फिर सामने आई उमर अब्दुल्ला की बढ़ी दाढ़ी वाली तस्वीर, डॉक्टर के साथ दिखे खड़े, फोटो हुई वायरल

फिर सामने आई उमर अब्दुल्ला की बढ़ी दाढ़ी वाली तस्वीर, डॉक्टर के साथ दिखे खड़े, फोटो हुई वायरल

Highlightsउमर अब्दुल्ला की बहन ने जनसुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत उमर की हिरासत को सुप्रीम कोर्ट चुनौती दी है। इससे पहले भी 25 जनवरी 2020 को उमर अबदुल्ला की सफेद बढ़ी हुई दाढ़ी वाली तस्वीर वायरल हुई थी।

श्रीनगर:  जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला की फिर से एक बढ़ी दाढ़ी वाली तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में वह एक डॉक्टर के साथ खड़े दिख रहे हैं। उमर अब्दुल्ला इस तस्वीर में पीली-नीली टी-शर्ट और जींस पैंट पहने हुए हैं। तस्वीर किसी के घर की है। पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने के बाद उमर अब्दुल्ला की यह दूसरी वायरल तस्वीर है। जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट चलने के बाद यह तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है।  

इससे पहले भी 25 जनवरी 2020 को उमर अबदुल्ला की सफेद बढ़ी हुई दाढ़ी वाली तस्वीर वायरल हुई थी। उमर अब्दुल्ला उस तस्वीर में नीले रंग की जैकेट पहने हुए दिख रहे थे। उनके सिर और दाढ़ी पर बर्फ पड़ी थी। वायरल तस्वीर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई नेताओं और पत्रकारों सहित कई बड़ी हस्तियों ने प्रतिक्रिया दी थी।

उमर अब्दुल्ला भूतपूर्व जम्मू कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों में शामिल हैं जिन्हें पिछले साल पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के बाद से हिरासत में रखा गया है। उमर अब्दुल्ला की बहन ने जनसुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत उमर की हिरासत को सुप्रीम कोर्ट चुनौती दी है। 

Web Title: former J&K chief minister Omar Abdullah Latest picture with beard viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे