हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने दी 10वीं की अंग्रेजी की परीक्षा, जानें क्यों करना पड़ा ऐसा

By दीप्ती कुमारी | Published: August 19, 2021 08:24 AM2021-08-19T08:24:21+5:302021-08-19T09:21:36+5:30

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला भी 10वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय की परीक्षा देने पहुंचे थे । उन्होंने सिरसा के आर्य कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पेपर लिखा था । इस उम्र में भी पढ़ाई को लेकर उनका उत्साह लोगों के लिए प्रेरणा है ।

former haryana cm om prakash chautala apperas class 10 english exam | हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने दी 10वीं की अंग्रेजी की परीक्षा, जानें क्यों करना पड़ा ऐसा

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsहरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री पहुंचे 10वीं का अंग्रेजी पेपर देने लिखने में असमर्थता के चलते मांगा लेखक12 वीं का परिणाम प्राप्त करने के लिए दे रहे हैं 10वीं की परीक्षा

चंडीगढ़ :  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की एक दिवसीय परीक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा  बुधवार को हुई । इसमें 80 परीक्षा केंद्रों पर 15 हजार 554 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे । मगर इसमें खास बात ये है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला भी 10वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय की परीक्षा देने पहुंचे हैं। उन्होंने सिरसा के आर्य कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पेपर लिखा था । 

12 वीं के परिणाम के लिए दी परीक्षा 

ओम प्रकाश चौटाला इस साल की शुरुआत में हरियाणा ओपन बोर्ड के तहत कक्षा 12 की परीक्षा में शामिल हुए थे । हालाँकि, उसका परिणाम 5 अगस्त को रोक दिया गया था क्योंकि उन्होंने अभी तक कक्षा 10 की अंग्रेजी की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की थी । 12वीं का रिजल्ट जारी करने के लिए वह बुधवार को 10वीं की परीक्षा में बैठे । 

परीक्षा केंद्र पहुंचने पर पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने मीडिया से कहा, 'मैं छात्र हूं-कोई टिप्पणी नहीं करूगां । उन्होंने किसी राजनीतिक सवाल का जवाब नहीं दिया । यह कहकर 86 वर्षीय नेता अपना पेपर लिखने चले गए ।

लेखक की शिक्षा विभाग से की थी मांग

इससे पहले लिखने में असमर्थता को लेकर ओपी चौटाला ने शिक्षा विभाग से एक लेखक से परीक्षा के लिए अनुरोध किया था । उनका यह आग्रह शिक्षा विभाग ने  स्वीकार कर लिया गया था । उन्होंने  अपनी परीक्षा पूरी की और दो घंटे बाद केंद्र से निकल गए । ओपी चौटाला ने 82 साल की उम्र में 2017 में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल से 10वीं कक्षा पास की । उन्होंने उर्दू, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और भारतीय संस्कृति और विरासत में 53.4 प्रतिशत अंक हासिल किए थे । अपनी कक्षा 10 की परीक्षाओं के लिए, उन्होंने 2013 से 2 जुलाई, 2021 तक जेबीटी भर्ती घोटाला मामले में अपनी सजा काटते हुए तिहाड़ जेल में अध्ययन किया । 
 

Web Title: former haryana cm om prakash chautala apperas class 10 english exam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे