पणजी, एक जनवरी गोवा के कांग्रेस विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री प्रतापसिंह राणे एवं उनकी पत्नी विजयादेवी राणे के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है। राणे के पुत्र एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
राणे ने एक ट्वीट में कहा, "मैं गोवा के लोगों को सूचित करना चाहता हूं कि मेरे पिता श्री प्रतापसिंह राणे (गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और पोरीम क्षेत्र से विधायक) और मेरी मां श्रीमती विजयादेवी राणे कोविड-19 से संक्रमित हैं।’’
उन्होंने कहा कि जीएमसी अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।