Yes Bank Crisis: चिदंबरम ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोले- पहले पीएमसी अब येस बैंक.. क्या अब कतार में कोई तीसरा बैंक है?

By गुणातीत ओझा | Published: March 6, 2020 05:21 PM2020-03-06T17:21:01+5:302020-03-06T17:48:46+5:30

संकट से जूझ रहे येस बैंक के शेयर 50 फीसदी तक गिर गए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने यस बैंक मामले को लेकर शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा है।

former finance minister p chidambram slams modi government on yes bank crisis | Yes Bank Crisis: चिदंबरम ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोले- पहले पीएमसी अब येस बैंक.. क्या अब कतार में कोई तीसरा बैंक है?

यस बैंक संकट पर देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सरकार पर निशाना साधा है

Highlightsपूर्व वित्तमंत्री पी चिंदबरम ने कहा- येस बैंक का मामला सरकार की वित्तीय संस्थानों को नियंत्रित करने की क्षमता को दिखाता हैउन्होंने सवाल किया कि पहले पीएमसी बैंक, अब येस बैंक। क्या अब कतार में कोई तीसरा बैंक है?भारतीय स्टेट बैंक ने यस बैंक से प्रति अकाउंट 50 हजार रुपए तक की निकासी तय की

येस बैंक मामले में छिड़ी रार पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम व पूर्व वित्त मंत्री ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने येस बैंक द्वारा 2014 से लेकर अब तक लिए लोन का लेखा-जोखा ट्वीट करते हुए सरकार पर हमला किया कि एनडीए राज में बैड लोन में चार गुना इजाफा हुआ है। नोटबंदी ने हालात और बिगाड़े हैं। भाजपा 6 साल से सत्ता में है। वित्तीय संस्थानों को नियंत्रित और विनियमित करने की उनकी क्षमता उजागर होती जा रही है।

चिदंबरम ने सवाल किया कि पहले पीएमसी बैंक, अब येस बैंक.. क्या सरकार बिल्कुल भी चिंतित नहीं है? क्या वो अपनी जिम्मेदारियो से बच रहे हैं? क्या अब कतार में कोई तीसरा बैंक भी है?

Will the government confirm that the Loan Book of YES Bank has grown under the BJP’s watch as follows:

FY2014: 55,000 cr
FY2015: 75,000
FY2016: 98,000
FY2017: 1,32,000
FY2018: 2,03,000
FY2019: 2,41,000

— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) March 6, 2020

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को सरकार से मशविरा करने के बाद येस बैंक पर रोक लगाई और उसके निदेशक मंडल को भी भंग कर दिया है। वहीं बैंक के ग्राहकों पर भी 50,000 रुपये मासिक तक निकासी करने की रोक लगाई है। येस बैंक किसी भी तरह के नए ऋण का वितरण या निवेश भी नहीं कर सकेगा।

Web Title: former finance minister p chidambram slams modi government on yes bank crisis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे