मुजफ्फरनगर, 23 दिसंबर भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता नरेश टिकैत एक किसान नेता की हत्या के सिलसिले में आज एक स्थानीय अदालत में पेश हुए।
हालांकि अभियोजन पक्ष के वकील नीरज कांत मलिक ने बताया कि वकीलों की हड़ताल की वजह से सुनवाई स्थगित कर दी गयी।
टिकैत राष्ट्रीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी जगबीर सिंह की हत्या से जुड़े मामले में आरोपी हैं। सिंह की जिले के अलावलपुर में 2003 में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
सिंह के बेटे राजबीर सिंह की शिकायत पर टिकैत समेत तीन लोगों के विरूद्ध शिकायत दर्ज की गयी थी। सुनवाई के दौरान दो अन्य आरोपियों की मौत हो गयी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।