नयी दिल्ली, 23 सितंबर दिल्ली के पूर्व पुलिस आयुक्त वाई एस डडवाल का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डडवाल का निधन दिल्ली में बुधवार रात हुआ। वह दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में रहते थे।
डडवाल 1974-बैच के आईपीएस अधिकारी थे। वह 2007 में दिल्ली पुलिस आयुक्त बने और 2010 में उन्होंने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक की जिम्मेदारी संभाली थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।