Bihar: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा, 'नीतीश कुमार हमेशा हमें एक ही मंत्रालय देते हैं'

By एस पी सिन्हा | Published: February 5, 2024 04:56 PM2024-02-05T16:56:31+5:302024-02-05T16:59:01+5:30

पटना: बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गठबंधन के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। पहले मांझी ने नीतीश सरकार में 2 मंत्री पद की मांग कर मुश्किलें बढ़ा दीं।

Former CM Jitan Ram Manjhi said 'Nitish Kumar always gives us only one ministry' | Bihar: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा, 'नीतीश कुमार हमेशा हमें एक ही मंत्रालय देते हैं'

फाइल फोटो

Highlightsबिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने बेटे के लिए मांगा पथ निर्माण विभाग मांझी ने कहा नीतीश कुमार हमेशा हमें एक ही मंत्रालय देते हैंमुझे जो मंत्रालय देते थे वहीं मेरे बेटे को भी दिया है

पटना: बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गठबंधन के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। पहले मांझी ने नीतीश सरकार में 2 मंत्री पद की मांग कर मुश्किलें बढ़ा दीं। अब उनका कहना है कि नीतीश कुमार हमेशा हमें एक ही मंत्रालय देते हैं। मुझे भी अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण मंत्रालय दिया जाता था और अब मेरे बेटे को भी वहीं मंत्रालय दिया जा रहा है।

मांझी ने अब पथ निर्माण विभाग की मांग कर दी है। इसबीच जीतन राम मांझी के इस मांग के बाद राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। अब इसको लेकर भाजपा के दिग्गज नेता रामकृपाल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मांझी बहुत बड़े नेता हैं। वह एनडीए के साथ मजबूती से हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पहले कांग्रेस पर हमला बोला, फिर जीतन राम मांझी के विषय पर भी जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब खत्म हो चुकी है। उस नाव की सवारी कौन करेगा जो पहले ही डूब चुकी है?  उन्होंने कहा कि बिहार में पहले से ही कांग्रेस का अस्तित्व खत्म है, अब और भी समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ये लोग डर के मारे इधर-उधर भटक रहे हैं। एनडीए सरकार के पास बहुमत है और हम विश्वासमत के दौरान इसे साबित कर देंगे। वहीं, मांझी पर पूछे गए सवाल पर रामकृपाल ने कहा कि वह बहुत बड़े नेता हैं, वे पूरी मजबूती से एनडीए के साथ हैं।

Web Title: Former CM Jitan Ram Manjhi said 'Nitish Kumar always gives us only one ministry'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे