विमानन घोटाला: पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल पहुंचे ईडी ऑफिस, विदेशी कंपनियों को फायदा पहुंचाने का है आरोप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 11, 2019 10:06 AM2019-06-11T10:06:46+5:302019-06-11T10:06:46+5:30

ईडी ने कहा कि प्रफुल्ल पटेल कार्पोरेट लॉबीस्ट दीपक तलवार के ‘अच्छे दोस्त’ थे। तलवार अपने मुवक्किलों के काम कराने के लिए मंत्रियों तथा अन्य लोगों के साथ करीबी का फायदा उठाता था।

Former Civil Aviation Minister Praful Patel arrives at the Enforcement Directorate (ED) office | विमानन घोटाला: पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल पहुंचे ईडी ऑफिस, विदेशी कंपनियों को फायदा पहुंचाने का है आरोप

ईडी आज पटेल के बयानों की रिकॉर्डिंग कर रही है।

Highlights राज्य सभा सदस्य पटेल इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने वाली पहली नामचीन हस्ती हैं। तलवार को एजेंसी गिरफ्तार कर चुकी है और अब वह न्यायिक हिरासत में है।

एनसीपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल लगातार दूसरे दिन ईडी ऑफिस पहुंचे हैं। सोमवार को  प्रवर्तन निदेशालय ने करोड़ों रुपये के विमानन घोटाले के तहत एयर इंडिया को हुए नुकसान से जुड़ी धन शोधन की जांच के सिलसिले में पटेल से करीब आठ घंटे तक पूछताछ की। ईडी आज उनके बयानों की रिकॉर्डिंग कर रही है।

अधिकारियों ने बताया कि पटेल अपराह्न 10 बजे एजेंसी के समक्ष पेश हुए और शाम सात बजने से कुछ पहले वहां से निकले। राज्य सभा सदस्य पटेल इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने वाली पहली नामचीन हस्ती हैं। मामले के जांच अधिकारी ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत उनके बयान रिकॉर्ड किये और बताया जा रहा है कि यूपीए सरकार में केन्द्रीय मंत्री रहे प्रफुल्ल ने एजेंसी के साथ "सहयोग" किया। 

इससे पहले ईडी ने कहा कि प्रफुल्ल पटेल कार्पोरेट लॉबीस्ट दीपक तलवार के ‘अच्छे दोस्त’ थे। तलवार अपने मुवक्किलों के काम कराने के लिए मंत्रियों तथा अन्य लोगों के साथ करीबी का फायदा उठाता था। यह बात प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिल्ली की एक अदालत में दाखिल आरोपपत्र में कही गयी है। करीब एक महीने पहले ईडी ने कतर एयरवेज, एमिरेट्स और एयर अरबिया समेत विदेशी निजी एयरलाइन्स के पक्ष में बातचीत करने और एयर इंडिया को नुकसान पहुंचाने से जुड़े करोड़ों रुपये के कथित घोटाले के सिलसिले में अपनी अंतिम रिपोर्ट दाखिल की थी। 

ईडी ने तलवार के खिलाफ एक मई को दाखिल आरोपपत्र में दावा किया था कि उसने एमिरेट्स और एयर अरबिया की तरफ से पटेल को संबोधित अनेक पत्रों को अंतिम रूप दिया था। तलवार को एजेंसी गिरफ्तार कर चुकी है और अब वह न्यायिक हिरासत में है। अंतिम रिपोर्ट के अनुसार, तलवार ने अपने संपर्कों का इस्तेमाल कर निजी एयरलाइन्स के लिए अनुचित फायदे हासिल किये। 

Web Title: Former Civil Aviation Minister Praful Patel arrives at the Enforcement Directorate (ED) office

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे