गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शामिल हो गए हैं। अहमदाबाद में इस अवसर पर एनसीपी(NCP) के प्रमुख शरद पवार भी मौजूद थे।
शंकर सिंह वाघेला ने गुजरात विधानसभा से पहले कांग्रेस छोड़ दिया था। उन्होंने जनविकल्प नामक नामक मोर्चा बनाकर करीब 125 प्रत्याशी मैदान में उतारे थे। लेकिन सभी की जमानत जप्त हो गई थी।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत बोस्की ने बताया कि एनसीपी के सुप्रीमो शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल मंगलवार दोपहर अहमदाबाद इस कार्यक्रम के लिए जाएंगे। बता दें कि आरएसएस और जनसंघ से वाघेला ने अपना राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। वाघेला दो दशकों से कांग्रेस में थे। कांग्रेस में रहते हुए वाघेला ने केंद्रीय मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के भी पद पर रहे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री का उम्मीदवार नहीं बनाए जाने से नाराज वाघेल ने गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर अपना जनविकल्प मोर्चा बनाया लिया था।