पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य की हालत स्थिर

By भाषा | Updated: May 27, 2021 15:11 IST2021-05-27T15:11:58+5:302021-05-27T15:11:58+5:30

Former Chief Minister Buddhadeb Bhattacharya's condition stable | पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य की हालत स्थिर

पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य की हालत स्थिर

कोलकाता, 27 मई पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य की हालत स्थिर है लेकिन वह अब भी ऑक्सीजन मशीन की सहायत से सांस ले रहे हैं । एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद भट्टाचार्य (77) का इलाज यहां एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वह अभी होश में हैं और बातचीत कर रहे हैं।

अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ भट्टाचार्य की हालत स्थिर है लेकिन वह अब भी बीपैप पर हैं और चार लीटर ऑक्सीजन की जरूरत बरकरार हैं। उनका ऑक्सीजन स्तर 92 फ़ीसदी है, रक्तचाप स्थिर है और हृदय गति प्रति मिनट 54 है।’’

उन्होंने बताया कि डॉक्टर उन्हें रेमडेसिविर इंजेक्शन लगा रहे हैं और अन्य जरूरी कदम उठा रहे हैं। उनका पेशाब स्तर भी संतोषजनक है तथा वह खुद से खाना खा पा रहे हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि माकपा नेता की पत्नी मीरा भट्टाचार्य को कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने के बाद सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Chief Minister Buddhadeb Bhattacharya's condition stable

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे