नहीं रहे पूर्व कैबिनेट सचिव टीएसआर सुब्रमण्यम; पीएम मोदी, रक्षामंत्री जताया शोक

By स्वाति सिंह | Published: February 26, 2018 03:23 PM2018-02-26T15:23:17+5:302018-02-26T15:23:17+5:30

पूर्व कैबिनेट सेक्रेटरी टीएसआर सुब्रमण्यन उत्तर प्रदेश कैडर के 1961 बैच के अधिकारी थे। वह अगस्त 1996 से मार्च 1998 तक कैबिनेट सचिव पद पर रहे। कैबिनेट सचिव के रूप में सुब्रमणियन सरकार के सर्वाधिक वरिष्ठ नौकरशाह थे।

Former Cabinet secretary TSR Subramanian passes away; PM Narendra modi, Nirmala Sitharaman condolences | नहीं रहे पूर्व कैबिनेट सचिव टीएसआर सुब्रमण्यम; पीएम मोदी, रक्षामंत्री जताया शोक

नहीं रहे पूर्व कैबिनेट सचिव टीएसआर सुब्रमण्यम; पीएम मोदी, रक्षामंत्री जताया शोक

नई दिल्ली, 26 फरवरी: पूर्व कैबिनेट सेक्रेटरी टीएसआर सुब्रमण्यन का सोमवार को निधन हो गया। इस बात की जानकारी आईएएस एसोसिएशन ने ट्वीट के द्वारा दी। आइएसएस एसोसिएशन ने ट्वीट कर कहा, "वह सबसे बेहतर थे और उनका निधन आईएएस जगत और देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। "टीएसआर सुब्रमण्यन का अंतिम संस्कार दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान घाट में सोमवार शाम 5.30 बजे किया जाएगा। इनके निधन पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी ट्वीट के जरिए अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। उन्होंने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर सुब्रमण्यम के निधन पर शोक जताया है। 



सुब्रमणियन उत्तर प्रदेश कैडर के 1961 बैच के अधिकारी थे। वह अगस्त 1996 से मार्च 1998 तक कैबिनेट सचिव पद पर रहे। कैबिनेट सचिव के रूप में सुब्रमणियन सरकार के सर्वाधिक वरिष्ठ नौकरशाह थे। संघ ने कहा, "परिवार के सभी सदस्यों के प्रति गहरी संवेदनाएं। हमें उम्मीद है और हम प्रार्थना करते हैं कि उनके विचार और सिद्धांत हमारा हमेशा मार्गदर्शन करते रहेंगे।"उन्होंने राजनीतिक हस्तक्षेप से नौकरशाही को बचाने की दिशा में कड़ी मेहनत की।

इनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, वह एक बहुत शानदार प्रशासनिक अधिकारी थे। उन्होंने अपने कार्यों और अपने लेखन से अपनी छाप छोड़ी है।



रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और केंद्रीय कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने भी उनके निधन पर शोक जताया।सीतारमण ने कहा, "उनके निधन की खबर से दुखी हूं। वह मिलनसार, मृदुभाषी, विवेकशील और ऊर्जावान थे। टीवी चैनलों की कई चर्चाओं में उनके साथ विचार साझा किए। उनके परिवार और आईएएस समुदाय के प्रति सहानुभूति।"स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कहा, "टी.एस.आर. सुब्रमणियन के निधन की खबर से स्तब्ध हूं। कई नीतिगत मामलों में उनका मार्गदर्शन मिलना सौभाग्य रहा।"



वहीं जितेंद्र प्रसाद ने ट्वीट कर कहा, "पूर्व कैबिनेट सचिव के निधन से दुखी हूं। पूरी आईएएस बिरादरी और उनके परिवार के साथ पूरी सहानुभूति है।"

Web Title: Former Cabinet secretary TSR Subramanian passes away; PM Narendra modi, Nirmala Sitharaman condolences

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे