बीएआरसी के पूर्व सीईओ पार्थ दासगुप्ता की हालत स्थिर: चिकित्सक

By भाषा | Published: January 17, 2021 09:33 PM2021-01-17T21:33:08+5:302021-01-17T21:33:08+5:30

Former BARC CEO Partha Dasgupta's condition stable: doctor | बीएआरसी के पूर्व सीईओ पार्थ दासगुप्ता की हालत स्थिर: चिकित्सक

बीएआरसी के पूर्व सीईओ पार्थ दासगुप्ता की हालत स्थिर: चिकित्सक

मुंबई, 17 जनवरी टेलीविजन रेटिंग एजेंसी बीएआरसी के पूर्व सीईओ पार्थ दासगुप्ता की सेहत स्थिर है लेकिन वह अभी यहां जेजे अस्पताल के आईसीयू में हैं। दासगुप्ता को टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट (टीआरपी) में कथित हेरफेर के मामले में गिरफ्तार किया गया था। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को दी।

जेल के एक अधिकारी ने बताया था कि मधुमेह से पीड़ित दासगुप्ता (55) को रक्त शर्करा का स्तर बढ़ने पर शनिवार तड़के नवी मुंबई स्थित तलोजा केंद्रीय जेल से मध्य मुंबई स्थित सरकारी अस्पताल लाया गया था। अधिकारी ने बताया था कि उन्हें आक्सीजन पर रखा गया था।

जेजे अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संजय सुरसे ने रविवार को कहा, ‘‘दासगुप्ता को रक्त शर्करा का स्तर बढ़ने के बाद अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। वह अभी भी उसी विभाग में हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। चिकित्सकों का एक दल उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहा है।’’

दासगुप्ता को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गत वर्ष 24 दिसम्बर को टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट्स (टीआरपी) में कथित हेरफेर मामले में गिरफ्तार किया गया था।

मुंबई की एक अदालत ने इस महीने की शुरुआत में दासगुप्ता की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी और कहा था कि पुलिस के पक्ष के अनुसार, वह टीआरपी में हेराफेरी के घोटाले में अहम भूमिका निभाते दिखे हुए हैं।

मुंबई पुलिस ने इससे पहले अदालत को बताया था कि रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी ने समाचार चैनल के दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए दासगुप्ता को कथित रूप से ‘‘लाखों रुपये’’ की रिश्वत दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former BARC CEO Partha Dasgupta's condition stable: doctor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे