सलेम (तमिलनाडु), चार जुलाई तमिलनाडु के डेयरी मंत्री एस एम नसार ने रविवार को आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती अन्नाद्रमुक शासन के दौरान मंत्री के टी राजेंद्र बालाजी सरकारी दुग्ध उत्पाद उपक्रम ‘अवैन’ की इकाई से करीब डेढ़ टन मिठाइयां ले गए थे।
नसार ने कहा कि उनके पास अपने इस दावे के समर्थन में पर्याप्त दस्तावेज हैं और सरकार जांच के बाद कार्रवाई करेगी।
उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में दावा किया, ‘‘ बालाजी पिछले साल दीपावली उत्सव के दौरान करीब डेढ़ टन मिठाइयां ले गए थे। हमारे पास उसका सबूत है।’’
नसार ने कहा कि बालाजी ये मिठाई घर ले गए और उसे वितरित किया।
बालाजी अन्नाद्रमुक शासन में डेयरी मंत्री थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।