मोदी सरकार के दौरान वन क्षेत्र 15,000 वर्ग किलोमीटर बढ़ा: जावडेकर

By भाषा | Published: July 29, 2019 01:34 AM2019-07-29T01:34:17+5:302019-07-29T01:34:17+5:30

विकास परियोजनाओं के लिए सरकार द्वारा एक करोड़ से अधिक पेड़ काटने की अनुमति देने संबंधी कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के बयान के बारे में पूछे जाने पर जावडेकर ने कहा कि कांग्रेस के नेता विकास परियोजनाओं के लिए काटे गए पेड़ों की संख्या को लेकर चुनिंदा तरीके से सवाल उठा रहे हैं।

Forest area increased by 15,000 square kilometers during Modi government: Javadekar | मोदी सरकार के दौरान वन क्षेत्र 15,000 वर्ग किलोमीटर बढ़ा: जावडेकर

मोदी सरकार के दौरान वन क्षेत्र 15,000 वर्ग किलोमीटर बढ़ा: जावडेकर

पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को कहा कि मोदी सरकार के पांच साल के दौरान वन क्षेत्र का दायरा 15,000 वर्ग किलोमीटर बढ़ा है।

विकास परियोजनाओं के लिए सरकार द्वारा एक करोड़ से अधिक पेड़ काटने की अनुमति देने संबंधी कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के बयान के बारे में पूछे जाने पर जावडेकर ने कहा कि कांग्रेस के नेता विकास परियोजनाओं के लिए काटे गए पेड़ों की संख्या को लेकर चुनिंदा तरीके से सवाल उठा रहे हैं।

मंत्री ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘लेकिन, वह भूल जाते हैं कि (संसद में दिए गए) मुख्य उत्तर में यह स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि दो वर्षों के भीतर, 8,000 वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र की वृद्धि हुई है और मोदी सरकार के पांच वर्षों में वन क्षेत्र का दायरा 15,000 वर्ग किलोमीटर से अधिक बढ़ा है।”

उन्होंने कहा, ‘‘यह पूर्ववर्ती संप्रग सरकार से कहीं बेहतर है।’’ जावडेकर ने सुरजेवाला पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसे मुद्दों पर बोलने के बजाय उन्हें जवाब देना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष कौन है। 

Web Title: Forest area increased by 15,000 square kilometers during Modi government: Javadekar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे