विदेश सचिव श्रृंगला ने यूरोपीय संघ के अधिकारी के साथ फोन पर वार्ता की

By भाषा | Updated: November 16, 2021 23:53 IST2021-11-16T23:53:40+5:302021-11-16T23:53:40+5:30

Foreign Secretary Shringla talks over phone with EU official | विदेश सचिव श्रृंगला ने यूरोपीय संघ के अधिकारी के साथ फोन पर वार्ता की

विदेश सचिव श्रृंगला ने यूरोपीय संघ के अधिकारी के साथ फोन पर वार्ता की

नयी दिल्ली, 16 नवंबर विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने मंगलवार को यूरोपीय संघ (ईयू) के वरिष्ठ अधिकारी स्टेफनो सानिनो के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। चर्चा में दोनों पक्षों ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए नहीं किया जाए।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि श्रृंगला और ईयू की यूरोपीय विदेश कार्रवाई सेवा (ईईएएस) के महासचिव सानिनो ने अफगानिस्तान में विकास और प्राथमिकताओं के लिए दोनों पक्षों के समान दृष्टिकोण पर चर्चा की।

बयान में कहा गया, ‘‘दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान को आतंकवाद के अड्डे के रूप में इस्तेमाल होने से रोकने और वहां महिलाओं, बच्चों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों को बहाल रखने पर जोर दिया।’’

बयान के मुताबिक, ‘‘विदेश सचिव श्रृंगला और महासचिव सानिनो ने म्यांमा के घटनाक्रम पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने बेलारूस-पोलैंड सीमा पर मौजूदा स्थिति पर भी चर्चा की।’’ बयान में कहा गया कि दोनों पक्ष स्थिति को शांत करने और शीघ्र समाधान पर पहुंचने की आवश्यकता पर सहमत हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Foreign Secretary Shringla talks over phone with EU official

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे