ब्रिटेन पहुंचे एस. जयशंकर ने ब्रिटिश पीएम स्टार्मर से की मुलाकात; संबंधों को मजबूत बनाने पर की चर्चा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 5, 2025 09:51 IST2025-03-05T09:48:34+5:302025-03-05T09:51:20+5:30

S. Jaishankar Meets British PM Keir Starmer: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार देर शाम लंदन के 10 डाउनिंग स्ट्रीट में ब्रिटिश प्रधान मंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की।

Foreign Minister Jaishankar talks with British Prime Minister Keir Starmer and Ministers in London | ब्रिटेन पहुंचे एस. जयशंकर ने ब्रिटिश पीएम स्टार्मर से की मुलाकात; संबंधों को मजबूत बनाने पर की चर्चा

ब्रिटेन पहुंचे एस. जयशंकर ने ब्रिटिश पीएम स्टार्मर से की मुलाकात; संबंधों को मजबूत बनाने पर की चर्चा

S. Jaishankar Meets British PM Keir Starmer: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार शाम यहां ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर से मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दीं। जयशंकर ने कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के साथ उनकी मुलाकात में द्विपक्षीय सहयोग तथा रूस-यूक्रेन संघर्ष पर ब्रिटेन के दृष्टिकोण संबंधी मुद्दे रहे। जयशंकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारे द्विपक्षीय, आर्थिक सहयोग को आगे बढ़ाने और एक दूसरे के यहां लोगों की आवाजाही बढ़ाने पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री स्टार्मर ने यूक्रेन संघर्ष पर ब्रिटेन के दृष्टिकोण को भी साझा किया।’’

इससे पूर्व मंगलवार को विदेश मंत्री (ईएएम) ने अपनी छह दिवसीय यात्रा के पहले दिन ब्रिटेन और आयरलैंड की यात्रा के दौरान मंत्रिस्तरीय वार्ताएं कीं। उन्होंने मंगलवार को ब्रिटेन के व्यापार एवं वाणिज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स और गृह मंत्री यवेट कूपर के साथ भी भेंटवार्ता की।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ब्रिटेन और आयरलैंड के साथ द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए मंगलवार को लंदन पहुंचे और इसी के साथ उनकी छह दिवसीय यात्रा शुरू हो गई।

यात्रा से पहले एक बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा कि जयशंकर की यात्रा से दोनों देशों के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंध नवीनीकृत होंगे।

विदेश मंत्रालय ने कहा, “ भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी है, जो रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा, लोगों के बीच आपसी संबंधों सहित विविध क्षेत्रों में मजबूत हुई है।”

Web Title: Foreign Minister Jaishankar talks with British Prime Minister Keir Starmer and Ministers in London

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे