लग्जरी कार से लाखों रुपये की विदेशी शराब बरामद, चार गिरफ्तार

By भाषा | Published: February 23, 2021 02:03 PM2021-02-23T14:03:20+5:302021-02-23T14:03:20+5:30

Foreign liquor worth lakhs of rupees recovered from luxury car, four arrested | लग्जरी कार से लाखों रुपये की विदेशी शराब बरामद, चार गिरफ्तार

लग्जरी कार से लाखों रुपये की विदेशी शराब बरामद, चार गिरफ्तार

नोएडा,23 फरवरी गौतमबुद्ध नगर जिले स्थित जेवर थाने की पुलिस ने लग्जरी कार में कथित तौर पर लाखों रुपये की विदेशी शराब लेकर जा रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने मंगलवार को बताया, ‘‘ बीती रात पुलिस यमुना एक्सप्रेस वे पर जांच कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक फॉर्च्यूनर कार में चार लोग हरियाणा मार्का विदेशी शराब लेकर जा रहे हैं।’’

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और कुछ देर बाद एक फॉर्च्यूनर कार में सवार चार लोग आते हुए दिखाई दिए।

उन्होंने बताया कि पुलिस को देख कार में सवार लोगों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया।

सिंह ने बताया कि कार में सवार सत्यम अग्रवाल, माधव गोयल, प्रशांत कुमार तथा अनिरुद्ध अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी ने बताया कि जब कार की तलाशी ली, गई तो उसमें सात पेटी शराब मिली।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने शराब तस्करी के धंधे में संलिप्त होने की बात स्वीकार की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Foreign liquor worth lakhs of rupees recovered from luxury car, four arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे