आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए ओडिशा में ब्रह्मपुर जिला प्रशासन के सामने आ रही है धन की कमी
By भाषा | Updated: November 16, 2021 17:56 IST2021-11-16T17:56:49+5:302021-11-16T17:56:49+5:30

आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए ओडिशा में ब्रह्मपुर जिला प्रशासन के सामने आ रही है धन की कमी
ब्रह्मपुर (ओडिशा), 16 नवंबर ओडिशा के ब्रह्मपुर जिला प्रशासन को ग्रामीण रोजगार योजना के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण समेत विभिन्न परियोजनाओं को लागू करने धन की कमी का सामना करना पड़ रहा है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
जिला प्रशासन ने वित्त वर्ष 2021-22 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत 1029 आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण कार्य एवं कई अन्य परियोजनाएं हाथों में ली थीं।
अधिकारी ने कहा, ‘‘आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए धन अभाव के चलते निर्माण सामग्री नहीं खरीद पाने के कारण भवन का निर्माण लगभग रूक गया। ’’ ये सुविधाएं समेकित बाल विकास सेवा कार्यक्रम के तहत देशभर में चल रही हैं। ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम में व्यक्ति -दिवस सृजित करने के मामले में शीर्ष पर रहने वाला गंजाम जिला परियोजनाओं को पूरा करने में पिछड़ गया है।
अधिकारी ने कहा कि जिले में इन परियोजनाओं को पूरा करने की दर 83 प्रतिशत रही। उन्होंने कहा, ‘‘ सामग्री लागत के भुगतान के वास्ते जिला प्रशासन को जारी करने के लिए सरकार के पास 93 करोड़ रूपये से अधिक रकम लंबित थी। हमने इस योजना के कार्यरत श्रमिकों का करीब-करीब भुगतान पूरा कर दिया है।’’
ब्रह्मपुर के सांसद चंद्रशेखर साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक मनरेगा के तहत धनराशि जारी करने के लिए पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख चुके हैं।
साहू ने कहा, ‘‘श्रम साध्य कार्यक्रम के तहत धनराशि नहीं जारी करने से अवसंरचना विकास पर असर पड़ा है और श्रमिक भी रोजगार से वंचित हुए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।