दिल्ली में 16वीं बार एक दिन में कोविड-19 से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया

By भाषा | Published: August 26, 2021 08:27 PM2021-08-26T20:27:40+5:302021-08-26T20:27:40+5:30

For the 16th time in Delhi, no case of death from Kovid-19 was reported in a day. | दिल्ली में 16वीं बार एक दिन में कोविड-19 से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया

दिल्ली में 16वीं बार एक दिन में कोविड-19 से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से कोई का कोई मामला सामने नहीं आया जबकि संक्रमण के 45 नए मामले सामने आए। संक्रमण की दर 0.06 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। दिल्ली में महामारी की दूसरी लहर शुरू होने के बाद 16वीं बार एक दिन में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 18 जुलाई, 24 जुलाई, 29 जुलाई, 2 अगस्त, 4 अगस्त, 8 अगस्त, 11 अगस्त, 12 अगस्त, 13 अगस्त, 16 अगस्त, 20 अगस्त, 21 अगस्त, 22 अगस्त, 23 अगस्त और 24 अगस्त को भी संक्रमण से मौत को कोई मामला सामने नहीं आया था। इससे पहले दो मार्च को भी संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई थी। उस दिन संक्रमण के 217 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.33 प्रतिशत रही थी। दिल्ली में अप्रैल-मई में दूसरी लहर शुरू हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: For the 16th time in Delhi, no case of death from Kovid-19 was reported in a day.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Health Department