दुमका (झारखंड), 29 सितंबर झारखंड के दुमका जिले में कथित तौर पर विवाहेत्तर संबंध रखने को लेकर एक पुरुष और एक महिला को गांव में निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मयूरनाचा गांव में सोमवार रात हुई इस घटना के सिलसिले में दिन में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि महिला मयूरनाचा की रहने वाली है, जबकि पुरुष पड़ोसी कुल्हड़िया गांव का है और दोनों दिहाड़ी मजदूर के रूप में एक साथ काम करते हैं।
उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने वालों ने उन दोनों (पुरूष व महिला) पर अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया था।
अधिकारी ने बताया कि पुरुष और महिला ने मंगलवार को चार नामजद समेत लगभग 40-50 लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
उन्होंने कहा कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।