कोविड नियमों का पालन करें या और पाबंदियों के लिये तैयार रहें: हरियाणा के गृह मंत्री

By भाषा | Published: May 4, 2021 08:30 PM2021-05-04T20:30:44+5:302021-05-04T20:30:44+5:30

Follow Kovid rules or be prepared for further restrictions: Home Minister of Haryana | कोविड नियमों का पालन करें या और पाबंदियों के लिये तैयार रहें: हरियाणा के गृह मंत्री

कोविड नियमों का पालन करें या और पाबंदियों के लिये तैयार रहें: हरियाणा के गृह मंत्री

चंडीगढ़, चार मई राज्य के कुछ इलाकों में लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन की खबरों पर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को लोगों से कहा कि वे सभी कोविड संबंधी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें अन्यथा और पाबंदियों के लिये तैयार रहें।

लोगों से राज्य में लॉकडाउन के नियमों को लागू करवाने में अधिकारियों की मदद का अनुरोध करते हुए विज ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया, “वायरस को रोकने के लिये हम लोगों द्वारा किये जा रहे सख्त उपाय लोगों के सहयोग के बिना सफल नहीं हो सकते।”

उन्होंने कहा कि कई लोगों की जान जा चुकी है जबकि कई अन्य संक्रमण की चपेट में हैं, लोगों को बहुत जरूरी न होने पर घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए।

कोविड-19 के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि को रोकने के उपाय के तहत हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश में तीन मई से 10 मई (सुबह पांच बजे तक) लॉकडाउन लगाया है।

विज ने राज्य के लोगों से कहा कि मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने जैसे सभी कोविड संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करें, अन्यथा सरकार और सख्त पाबंदियां लागू करने के लिये बाध्य होगी।

विज की चेतावनी उन खबरों के बीच आई जिनमें कहा गया था कि राज्य के कुछ इलाकों में लोग अब भी लॉकडाउन के आदेशों को पालन नहीं कर रहे और स्थिति की गंभीरता को नहीं समझ रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Follow Kovid rules or be prepared for further restrictions: Home Minister of Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे