दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से भीषण हादसा, बसों और कारों में लगी आग; 4 की मौत

By अंजली चौहान | Updated: December 16, 2025 08:15 IST2025-12-16T08:13:22+5:302025-12-16T08:15:11+5:30

Delhi-Agra Expressway Accident: दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर कई बसों में आग लग गई। कई लोगों के हताहत होने की आशंका है।

Fog causes massive accident on Delhi-Agra Expressway buses and cars catch fire 4 killed | दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से भीषण हादसा, बसों और कारों में लगी आग; 4 की मौत

दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से भीषण हादसा, बसों और कारों में लगी आग; 4 की मौत

Delhi-Agra Expressway Accident: 16 दिसंबर की सुबह मथुरा में दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण सात बसों और तीन कारों की टक्कर में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह हादसा खराब विजिबिलिटी के कारण हुआ, जिससे कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। टक्कर के बाद यात्रियों से भरी कई बसों में आग लग गई।

इस भीषण हादसे की जानकारी देते हुए, SP मथुरा ग्रामीण, सुरेश चंद्र रावत ने बताया, "यह हादसा एक्सप्रेसवे के आगरा-नोएडा लेन पर माइलस्टोन 127 पर हुआ। तीन कारों की टक्कर हुई, जिसके बाद सात बसें उनसे टकरा गईं, जिनमें से 1 रोडवेज बस है और बाकी छह स्लीपर बसें हैं।"

उन्होंने आगे बताया कि मौके पर 11 फायर टेंडर मौजूद हैं और आग पर अब काबू पा लिया गया है। उन्होंने कहा, "अब तक 4 शव बरामद किए गए हैं। बचाव कार्य जारी है।"

घटना के बारे में बताते हुए एक चश्मदीद ने कहा, "एक हादसा हुआ और करीब 3-4 बसों में आग लग गई... जब हादसा हुआ तो मैं सो रहा था। बस पूरी तरह भरी हुई थी। सभी सीटें भरी हुई थीं। हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ।"

सीएम योगी ने की मुआवजे की घोषणा

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा जिले में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों को उचित मेडिकल इलाज सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।

आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

Web Title: Fog causes massive accident on Delhi-Agra Expressway buses and cars catch fire 4 killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे