राफेल पर अरुण जेटली की दो टूक, किसी भी सूरत में रद्द नहीं होगी डील- देखें वीडियो

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 23, 2018 11:26 AM2018-09-23T11:26:17+5:302018-09-23T12:53:29+5:30

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि किसी भी सूरत पर ये डील रद्द नहीं की जाएगी।

FM Arun Jaitley speaks to ANI over former French President Francois Hollande's recent revelations | राफेल पर अरुण जेटली की दो टूक, किसी भी सूरत में रद्द नहीं होगी डील- देखें वीडियो

फाइल फोटो

राफेल डील मामले को लेकर बीते कई दिनों से घमासान मचा हुआ है। ऐसे में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि किसी भी सूरत पर ये डील रद्द नहीं की जाएगी। 

समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि  राफेल सौदे में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है इसीलिए किसी भी सूरत में इसको रद्द नहीं किया जाएगा।  मौजूदा राफेल विमान कांग्रेस की अगुआई वाली यूपीए सरकार के दौरान की गई बातचीत की तुलना में सस्ता है और कहा कि इन सभी तथ्यों और आंकड़ों को सीएजी के समक्ष रखा जाएगा।


 विमान उच्च दर पर खरीदे गए हैं या नहीं यह सीएजी की जांच का मामला है और इसके सारे आंकडे भी कैग  के सामने हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि मुझे बिल्कुल हैरानी नहीं होगी अगर ये सब सुनियोजित निकलता है। 30 अगस्त को राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'पेरिस में कुछ धमाके होने वाले हैं' और उसके बाद वही हुआ जैसा कि उन्होंने कहा था।' उन्होंने कहा, '30 अगस्त को ट्वीट करते हैं कि फ्रांस के अंदर कुछ बॉम्ब चलने वाले हैं।

राहुल गांधी पर उठाए सवाल

राहुल गांधी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा है कि  वह 30 अगस्त को ट्वीट करते हैं कि फ्रांस के अंदर कुछ बम चलने वाले हैं, लेकिन कोई ये बताए कि ये उनको कैसे पता है, जेटली ने कहा कि इस तरह की जो जुगलबंदी है, मेरे पास कुछ सबूत नहीं है, लेकिन मन में प्रश्न खड़ा होता है।



राहुल पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में संवाद कोई लाफ्टर चैलेंज नहीं कि आप किसी को भी गले लगालो, आंख मारो, लगातार गलत बयान देते रहोस लोकतंत्र में हर तरह के प्रहार किए जाते हैं लेकिन उनकी शब्दावली ऐसी होनी चाहिए कि उसमें  बुद्धी दिखे।

सर्जिकल स्ट्राइक पर  राहुल के उठाए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह आपत्तिजनक टिप्पणी है क्योंकि सर्जिकल स्ट्राइक एक ऐसी चीज है, जिसपर देश को गर्व है। अगर आप सवाल कर रहे हैं इस तरह से तो आपकी देशभक्ति पर सवाल उठना लाज़मी है।'

Web Title: FM Arun Jaitley speaks to ANI over former French President Francois Hollande's recent revelations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे