गोवा एयरपोर्ट पर बुधवार को टेकऑफ से पहले ही एयरक्राफ्ट मिग-29K में आज आग लग गई। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, घटना के वक्त विमान एक ट्रेनी पायलट उड़ा रहा था। विमान के उतरने के बाद आग लग गई। इसके बाद गोवा एयरपोर्ट पर आवागमन बंद कर दिया गया हैं। राहत की बाद यह है कि पायलट को समय रहते विमान से सुरक्षित बाहर निकाल किया गया है।
फिलहाल, घटनास्थल पर लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। गोवा जाने के लिए यह सबसे मुफीद समय है। ऐसे में एयरपोर्ट बंद होने से भारी नुकसान के कयास लगाए जा रहे हैं। जबकि कितनी ही विमान सेवाओं के बाधित होने के भी आसार है। 31 दिसंबर की रात गोवा में रिकॉर्ड भीड़ आई थी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और मां सोनिया गांधी भी नया साल मनाने में गोवा पहुंचे।