मेघालय में भारी बारिश के चलते सड़के टूटीं, बाढ़ में लड़की और बीएसएफ जवान बहा

By भाषा | Published: July 2, 2019 06:14 AM2019-07-02T06:14:34+5:302019-07-02T06:14:34+5:30

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने जिला उपायुक्तों से प्रभावित लोगों को राहत और सहायता प्रदान करने के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा है। पूर्वी खासी हिल्स जिले के उमसोहियोंग गांव में स्कूल से लौट रही 11 वर्षीय एक बच्ची जल के तेज प्रवाह में बह गई।

flood like situation in meghalaya | मेघालय में भारी बारिश के चलते सड़के टूटीं, बाढ़ में लड़की और बीएसएफ जवान बहा

File Photo

मेघालय में पिछले 36 घंटे से हो रही भारी वर्षा के चलते बीएसएफ के एक जवान और एक लड़की के बाढ़ में बह जाने की खबर है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन हुआ है, जिससे इस पूर्वोत्तर राज्य में कई जगह सड़कें टूट गई हैं। भारी बारिश के चलते जलाशयों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है।

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने जिला उपायुक्तों से प्रभावित लोगों को राहत और सहायता प्रदान करने के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा है। पूर्वी खासी हिल्स जिले के उमसोहियोंग गांव में स्कूल से लौट रही 11 वर्षीय एक बच्ची जल के तेज प्रवाह में बह गई।

अधिकारियों के मुताबिक, पश्चिमी गारो हिल्स जिले में रविवार शाम बीएसएफ का एक जवान गनोल नदी के तेज बहाव में बह गया और उसका अभी कोई पता नहीं चला है। जवान को खोजने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

खोजी टीम में बीएसएफ, राज्य पुलिस और जिला आपदा अधिकारियों को शामिल किया गया है। जवान तुरा के डोबासिपारा में तैनात था, जो 55वीं बटालियन के अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने गया था। जिला पुलिस अधीक्षक एम जी आर कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि आज सुबह तलाशी अभियान शुरू किया गया। 

Web Title: flood like situation in meghalaya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे