गुजरात में भारी बारिश ने मचाई तबाही, पिछले 24 घंटों में गई 14 लोगों की जान, बाढ़ जैसे हालात के चलते टला पीएम का दौरा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 13, 2022 03:40 PM2022-07-13T15:40:49+5:302022-07-13T15:51:14+5:30

देश के कई हिस्सों में भारी बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। गुजरात में पिछले 24 घंटों में हुई बारिश संबधित घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई है। जबकि इस मानसून में अब तक 31000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। 

Flood like situation in Gujrat, 14 dead in last 24 hours | गुजरात में भारी बारिश ने मचाई तबाही, पिछले 24 घंटों में गई 14 लोगों की जान, बाढ़ जैसे हालात के चलते टला पीएम का दौरा

गुजरात में भारी बारिश ने मचाई तबाही, पिछले 24 घंटों में गई 14 लोगों की जान, बाढ़ जैसे हालात के चलते टला पीएम का दौरा

Highlightsगुजरात में बारिश संबधित घटनाओं में मरने वालों का आंकड़ा 60 को पार कर गया है।15 जुलाई को पीएम मोदी गुजरात के दौरे पर आने वाले थे।सीएम भूपेंद्र पटले ने मंगलवार को प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया था।

अहमदाबाद : गुजरात में बारिश लगातार तबाही मचा रही है। जहां आने वाले कुछ दिनों तक गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है तो वहीं पिछले 24 घंटे में बारिश संबधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या 14 पहुंच गई है। जिनमें से 9 लोगों की मौत डूबने से हुई है। 

जानकारी के मुताबिक तीन राष्ट्रीय राजमार्ग और 51 राज्य राजमार्ग पर हुए नुकसान की वजह से आवाजाही प्रभावित हुई है। वहीं  400 से ज्यादा पंचायत की सड़कों पर भी बारिश ने काफी नुकसान किया है। अगले 24 घंटे के लिए सौराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।

अब तक 31 हज़ार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है। जबकि 21 हजार से ज्यादा लोग प्रशासन की तरफ से लगाए गए राहत शिविर में ठहरे हुए हैं। 9000 से ज्यादा लोग बारिश का पानी कम होने के बाद घर वापसी कर चुके हैं। वहीं निचले इलाकों में बाढ़ की वजह से फंसे 500 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है।  एनडीआरएफ की 18 टीमों को राहत बचाव कार्य में लगाया गया है। जबकि 2 टीमों को जरूरत पड़ने पर बुलाया जाएगा। बताया जा रहा है कि राज्य का सबसे बड़ा बांध सरदार सरोवर बांध भी क्षमता के कुल 48 प्रतिशत तक भर गया है। 

भारी बारिश के चलते पीएम का दौरा टला 


गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  का आगामी दौरा कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है। पीएम मोदी  का शुक्रवार 15 जुलाई को गांधीनगर और साबरकांठा का दौरा करने का कार्यक्रम था। 

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दिए सर्वे के आदेश 


गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राहत बचाव कार्य में तेज़ी लाने के लिए सर्वे के निर्देश दिए हैं ताकि लोगों को राहत सामग्री के लिए ज्यादा इंतेजार न करना पड़े।मंगलवार को सीएम ने प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी किया था। इससे पहले पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी गुजरात के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया था। पीएम मोदी ने गुजरात के सीएम से फोन पर बीतचीत कर हालात की जानकारी ली थी।  

Web Title: Flood like situation in Gujrat, 14 dead in last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे