चार राज्यों के उड़ान यात्रियों को कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट पेश करनी होगी: बंगाल सरकार
By भाषा | Updated: February 24, 2021 21:46 IST2021-02-24T21:46:04+5:302021-02-24T21:46:04+5:30

चार राज्यों के उड़ान यात्रियों को कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट पेश करनी होगी: बंगाल सरकार
कोलकाता, 24 फरवरी महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और तेलंगाना में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार को इन राज्यों से उड़ानों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए कोरोना वायरस की निगेटिव रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य कर दिया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार यात्रियों को उड़ान प्रस्थान के 72 घंटे के भीतर आरटी-पीसीआर जांच से गुजरना होगा।
इसमें कहा गया है, ‘‘महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और तेलंगाना राज्यों में कोविड-19 मामलों की बढ़ोतरी की प्रवृत्ति और पिछले अगस्त में जारी आदेश को जारी रखते हुए आपको यह सूचित किया जाता है कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि 27 फरवरी से इन चार राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से एक कोविड-19 निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट साथ रखनी होगी।’’
इसमें कहा गया है कि इस संबंध में सभी एयरलाइंस को आवश्यक निर्देश जारी किए जाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।