आज 2020 का पहला दिन है। पहली ही तारीख को महाराष्ट्र की राजनीति से एक ऐसी खबर आ रही है कि एक शिवसैनिक ने अपने नेता उद्धव ठाकरे के खिलाफ पोस्ट लिखने पर एक व्यक्ति पर 31 दिसंबर 2019 को स्याही फेंक दी। स्याही फेंकना या जूते फेंकना भारतीय राजनीति के लिए कोई नई बात नहीं है।
देश की राजनीति जिस गर्त में जा रही है, उसी का यह परिणाम है कि हमें दिन-प्रतिदिन इस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही है। कभी कहीं कोई नेताओं पर जूते फेंक रहा है तो कहीं कोई स्याही फेंक अपनी गुस्सा प्रकट कर रहा है। आइये जानते हैं इस साल किन नेताओं को जनता द्वारा फेंके गए स्याही या जूते का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही यह भी जानेंगे कि किन पार्टी के समर्थकों या इवीएम मशीन पर भी पिछले साल जूते या स्याही फेंके गए।
उद्धव के विरोध में लिखने पर व्यक्ति पर शिवसैनिकों ने स्याही फेंकी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की आलोचना करने वाली एक फेसबुक पोस्ट लिखने वाले व्यक्ति पर बीड जिले में एक महिला शिवसेना कार्यकर्ता ने स्याही फेंक दी। बता दें कि व्यक्ति ने उद्धव के बारे में "नलायकक" (अयोग्य) और "नष्ट करने वाला" शब्दों का इस्तेमाल करने की वजह से शिवसेना कार्यकर्ता ने व्यक्ति पर स्याही फेंकी।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे पर एक व्यक्ति ने स्याही फेंकी
BJP केंद्रीय कार्यालय में जीवीएल नरसिम्हा राव पर फेंका गया जूता
चुनाव के दौरान बसपा नेता ने ईवीएम पर स्याही फेंक अपना गुस्सा निकाला