बिहार के सीवान जिले में नदी में डूबने से हुई पांच युवकों की मौत

By एस पी सिन्हा | Published: August 12, 2022 02:49 PM2022-08-12T14:49:29+5:302022-08-12T14:50:18+5:30

Siwan News: परिवार में एक अंत्येष्टि कर्म के बाद कुछ लोग झरही नदी में नहाने गए थे। इसी दौरान हादसा हुआ। एक को डूबते देख बचाने के दौरान एक के बाद एक पांचों लोग डूब गए।

Five youths died due to drowning in the river in Siwan district of Bihar | बिहार के सीवान जिले में नदी में डूबने से हुई पांच युवकों की मौत

सीवान जिले में नदी में डूबने से हुई पांच युवकों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सीवान: बिहार में सीवान जिले के असांव थाना क्षेत्र के कांडपकड गांव स्थित झरही नदी में स्‍नान के दौरान डूबने से पांच युवकों की मौत हो गई। इस दौरान आसपास के लोगों ने मशक्‍कत कर सभी को बाहर निकाला। इसके बाद परिवार के लोग उन्‍हें लेकर एक निजी अस्‍पताल चले गए। वहां डाक्‍टर ने चार को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में श्रीराम साह के पुत्र अजय साह, विजय साह, और विशाल, जयचंद साह का पुत्र रितेश के अलावे बलिराम साह के पुत्र विकास की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के पांच लोग अंत्येष्टि कर्म के बाद झरही नदी में नहाने गए थे। इस दौरान एक को डूबते देख बचाने के दौरान एक के बाद एक पांचों लोग डूब गए। कहा जा रहा है कि अशर्फी साह के परिवार में किसी का निधन हो गया है। उसमें शा‍मिल होने के लिए नाती-पोते समेत परिवार के अन्‍य सदस्‍य आए थे। 

इस क्रम में वे गंडक की सहायक झड़ही नदी में स्‍नान करने लगे। पानी की तेज धार में वे बहने लगे। यह देखकर किनारे खडे लोगों ने शोर मचाया। तब स्‍थानीय लोग दौडे। आसपास मौजूद लोग नदी किनारे पहुंचे और सभी शवों को ग्रामीणों ने ही नदी से बाहर निकाल लिया। 

सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है।

Web Title: Five youths died due to drowning in the river in Siwan district of Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे