मध्य प्रदेश: स्कूल बस और ट्रक में टक्कर, 5 बच्चों समेत छह की मौत

By रामदीप मिश्रा | Published: January 5, 2018 07:19 PM2018-01-05T19:19:50+5:302018-01-05T19:24:34+5:30

दुर्घटना इंदौर के बिचौली हप्सी बायपास पर हुई है। सीएम शिवराज सिंह ने घटना पर दुख जताया है।

five student killed from road accident in indore | मध्य प्रदेश: स्कूल बस और ट्रक में टक्कर, 5 बच्चों समेत छह की मौत

bus accident

मध्यप्रदेश के इंदौर में शुक्रवार को एक भीषड़ सड़क हादसे में पांच स्कूली बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई। ट्रक और दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस के बीच हुई भिड़ंत के बाद चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर ट्वीट करके दुख जताया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ हादसे की जांच में जुटी हुई है। 

मिली जानकारी के अनुसार, घटना इंदौर के बिचौली हप्सी बायपास की बताई जा रही है, जहां ट्रक और स्कूली बस के बीच भीषण टक्कर हुई। इस हादसे में पांच स्कूली बच्चे और बस चालक की मौके पर मौत हो गई। वहीं, बस में सवार 10 से ज्यादा अन्य छात्र-छात्राएं घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए बॉम्बे अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।


इस हादसे पर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि इंदौर में हुई सड़क दुर्घटना में स्कूली बच्चों के निधन का समाचार हृदय विदारक है। मन अत्यधिक पीड़ा से भरा है। ईश्वर से मासूम बच्चों की आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूँ। विनम्र श्रद्धांजलि!

उसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा कि इंदौर में सड़क दुर्घटना में हताहत हुए मासूम बच्चों की आत्मा की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। दु:ख की इस घड़ी में परिवार स्वयं को अकेला न समझे, मैं और प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता साथ है।


Web Title: five student killed from road accident in indore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे