मप्र के शासकीय महाविद्यालयों में पांच प्रतिशत खाली पदों को तीन साल में भरा जाएगा: यादव

By भाषा | Updated: December 9, 2020 22:33 IST2020-12-09T22:33:40+5:302020-12-09T22:33:40+5:30

Five percent vacant posts in government colleges of MP will be filled in three years: Yadav | मप्र के शासकीय महाविद्यालयों में पांच प्रतिशत खाली पदों को तीन साल में भरा जाएगा: यादव

मप्र के शासकीय महाविद्यालयों में पांच प्रतिशत खाली पदों को तीन साल में भरा जाएगा: यादव

जबलपुर, नौ दिसंबर मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बुधवार को कहा कि सरकार ने शासकीय महाविद्यालयों में अध्यापन और गैर-अध्यापन कैडर के पांच प्रतिशत खाली पदों को भरने का फैसला किया है।

यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ अध्यापन और गैर अध्यापन की लगभग सभी खाली सीटें अगले तीन साल में लिखित परीक्षा के जरिए भर दी जाएंगी।’’

उन्होंने कहा कि शिक्षकों का चयन मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा तथा इसमें साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विभाग ने प्रदेश भर में एक जनवरी से शिक्षण संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए कक्षा में अध्ययन फिर से शुरू करने का प्रस्ताव दिया है।

मंत्री ने कहा कि विभाग प्रदेश के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में मार्च-अप्रैल 2021 में वार्षिक परीक्षा आयोजित करने की योजना तैयार कर रहा है।

यादव ने कहा कि महामारी की स्थिति के आधार पर वार्षिक परीक्षा किस तरह आयोजित की जाएं? इसे लेकर शिक्षकों के साथ परामर्श चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five percent vacant posts in government colleges of MP will be filled in three years: Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे