खूंटी में वज्रपात से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, ढाई वर्ष का बच्चा झुलसा

By भाषा | Updated: July 3, 2021 22:04 IST2021-07-03T22:04:51+5:302021-07-03T22:04:51+5:30

Five people of the same family died due to lightning in Khunti, two and a half year old child was scorched | खूंटी में वज्रपात से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, ढाई वर्ष का बच्चा झुलसा

खूंटी में वज्रपात से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, ढाई वर्ष का बच्चा झुलसा

खूंटी (झारखंड) तीन जुलाई झारखंड के खूंटी जिले में कर्रा प्रखंड अंतर्गत लरता पंचायत के डहुटोली में शनिवार शाम को वज्रपात की चपेट में आने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी जबकि उनका ढाई वर्ष का एक अन्य बच्चा झुलस गया।

खूंटी के उपायुक्त शशिरंजन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि परिवार के सभी लोग खेत में काम कर रहे थे तभी अचानक बारिश होने लगी और उससे बचने के लिए सभी लोगों ने निकट के एक पेड़ के नीचे शरण ले ली। उनके अनुसार दुर्भाग्यवश उसी समय पेड़ पर वज्रपात हो गया जिसकी चपेट में आने से दो महिलाओं समेत परिवार के पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि परिवार का एक दो वर्ष का बच्चा झुलस गया।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मंगा मुंडा (55), उसका पुत्र पुना मुंडा (32), मंगा की पत्नी जिवंती मुंडाइन (45), पुना की पत्नी जयमा मुंडाइन (30) और पुना का पुत्र आयुष मुंडा (5) शामिल हैं। वज्रपात की घटना में मंगा मुंडा का ढाई साल का पोता अर्पण अपनी दादी की गोद में होने के चलते गंभीर रूप से झुलस गया। वज्रपात में मौके पर मौजूद मंगा की छह वर्ष की पोती बाल-बाल बच गयी और उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल पहुंचाया।

उपायुक्त ने बताया कि परिवार में बची मुंडा की बेटी को तत्काल राहत के तौर पर दस हजार रुपये दिये गये हैं और आगे नियमानुसार वज्रपात में मारे गये प्रत्येक परिजन के लिए चार लाख रुपये की राशि परिवार को दी जायेगी।

इस बीच स्थानीय विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है और कहा है कि वह स्वयं गांव में जाकर परिजनों को संवेदना प्रकाश करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five people of the same family died due to lightning in Khunti, two and a half year old child was scorched

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे