जम्मू-कश्मीर से बाहर रहने वाले पांच लोगों पर फेसबुक पर ‘‘फर्जी’’ पोस्ट के मामले दर्ज

By भाषा | Published: August 29, 2019 03:34 PM2019-08-29T15:34:38+5:302019-08-29T15:34:38+5:30

राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक युगल मन्हास ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नियमित निगरानी के दौरान राजौरी पुलिस के एक दल को फेसबुक पर पांच ऐसे लोगों का पता चला जिन्होंने ऐसी संवेदनशील टिप्पणी डाली हैं जिनसे राज्य में शांति और व्यवस्था को खतरा हो सकता है।

Five people living outside Jammu and Kashmir registered cases of "fake" posts on Facebook | जम्मू-कश्मीर से बाहर रहने वाले पांच लोगों पर फेसबुक पर ‘‘फर्जी’’ पोस्ट के मामले दर्ज

राजौरी तथा पुंछ के निवासियों से भी अपील की कि सोशल मीडिया का उचित इस्तेमाल किया जाए

जम्मू कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों के रहने वाले और दूसरे राज्यों में काम कर रहे पांच लोगों पर फेसबुक पर ऐसी ‘फर्जी जानकारियां तथा संवेदनशील टिप्पणियां’ डालने के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया है जिनसे राज्य में शांति बाधित हो सकती है।

राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक युगल मन्हास ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नियमित निगरानी के दौरान राजौरी पुलिस के एक दल को फेसबुक पर पांच ऐसे लोगों का पता चला जिन्होंने ऐसी संवेदनशील टिप्पणी डाली हैं जिनसे राज्य में शांति और व्यवस्था को खतरा हो सकता है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि युवकों की पहचान जहीर चौधरी, जाकिर शाह बुखारी, इमरान काजी,नाजिक हुसैन और सरदार तारिक खान के रूप में की गयी है। मन्हास ने कहा कि पांचों आरोपी जम्मू कश्मीर के बाहर काम करते हैं। एसएसपी ने कहा कि उनके पासपोर्ट निरस्त करने की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होगी।

पुलिस अधिकारी ने दूसरे राज्यों में काम कर रहे राजौरी तथा पुंछ के निवासियों से भी अपील की कि सोशल मीडिया का उचित इस्तेमाल किया जाए और कोई संविधान विरुद्ध काम नहीं किया जाए। 

Web Title: Five people living outside Jammu and Kashmir registered cases of "fake" posts on Facebook

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे