गाजियाबाद में भारी बारिश के बीच करंट लगने से पांच लोगों की मौत

By भाषा | Published: September 1, 2021 04:30 PM2021-09-01T16:30:14+5:302021-09-01T16:30:14+5:30

Five people died due to electrocution in Ghaziabad amid heavy rains | गाजियाबाद में भारी बारिश के बीच करंट लगने से पांच लोगों की मौत

गाजियाबाद में भारी बारिश के बीच करंट लगने से पांच लोगों की मौत

गाजियाबाद में बुधवार को तीन बच्चों समेत पांच लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राकेश मार्ग स्थित तेन सिंह पैलेस के पास गली नंबर तीन की है। एक किराने की दुकान को धूप और बारिश से बचाने के लिए एक टिन का छप्पर लगाया गया था। बुधवार की सुबह लगातार बारिश के कारण बिजली के मीटर से जुड़ा तार छप्पर के संपर्क में आ गया। दुकान से कुछ खरीदने गए दो बच्चों ने टिन के छप्पर को थामने वाले लोहे के खंभे को छुआ और करंट लगने से उनकी मौत हो गई। तीन लोगों ने उनकी मदद करने की कोशिश की लेकिन खुद झटका लगने से वे नीचे गिर पड़े। पुलिस अधीक्षक (एसपी) निपुण अग्रवाल ने बताया कि उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान जानकी (35), उसकी बेटी शुभी (तीन), सिमरन (11), लक्ष्मी शंकर (24) और खुशी (10) के रूप में हुई है। अग्रवाल ने बताया कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई शुरू की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five people died due to electrocution in Ghaziabad amid heavy rains

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Rakesh Marg