युवती के अपहरण और यौन उत्पीड़न के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 10, 2021 22:41 IST2021-09-10T22:41:51+5:302021-09-10T22:41:51+5:30

Five people arrested for kidnapping and sexually assaulting a girl | युवती के अपहरण और यौन उत्पीड़न के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

युवती के अपहरण और यौन उत्पीड़न के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

चेन्नई, 10 सितंबर तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में एक कार में 20 वर्षीय युवती के अपहरण और यौन उत्पीड़न के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

घटना के सामने आने के तुरंत बाद हरकत में आई पुलिस ने बृहस्पतिवार को चार और शुक्रवार को एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार लोगों में एक वकील, एक विधि महाविद्यालय का छात्र और चाय की दुकान का एक कर्मचारी शामिल है। ये सभी कांचीपुरम के रहने वाले हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ''उन्होंने महिला के असहाय होने का फायदा उठाया और एक कार में उसका यौन उत्पीड़न किया। बाद में उन्होंने उसे छोड़ दिया।''

उन्होंने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि हालांकि यह घटना एक सितंबर की है, लेकिन पुलिस ने स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर कार्रवाई की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five people arrested for kidnapping and sexually assaulting a girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे